
मिर्जापुर। सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर में छात्रों के बीच अंतर सदन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। टूर्नामेंट में विद्यालय के चारों सदनों — गंगा हाउस,
नर्मदा हाउस, ब्रह्मपुत्र हाउस और कावेरी हाउस — की टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक हाउस से 14-14 खिलाड़ियों का चयन कर टीमों का गठन किया गया था।
टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट कौशल, खेल भावना और टीम वर्क का शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला नर्मदा हाउस और ब्रह्मपुत्र हाउस के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों ने कड़ी टक्कर दी। रोमांचक मैच में नर्मदा हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया।
विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए नर्मदा हाउस को उनकी उल्लेखनीय जीत पर बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देते हैं।















