मिर्जापुर सेठ द्वारका प्रसाद बजाज विद्यालय ,जनपद मिर्जापुर में बेहतर शिक्षा के लिए जाना जाता है तो वहीं शिक्षा के साथ बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए खेलकूद के साथ साथ अन्य कार्यक्रम भी कराये जाते है जिसके क्रम में आज विद्यालय से बास्केटबॉल की टीम काउंसिल द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश जोनल टूर्नामेंट खेलने के लिए सेंट जॉन्स स्कूल वाराणसी पहुंची |इस टूर्नामेंट में वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही ,चंदौली ,गाजीपुर से कुल 12 टीमों ने भाग लिया था। सेठ द्वारका प्रसाद बजाज की टीम ने अपने पहले मैच में सेंट मैरी स्कूल भदोही को 28 -5 अंकों से पराजित किया तथा दूसरे दौर में सेंट मेरिज स्कूल मरियमपुर से हार गई |सभी बच्चों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया और टीम उसी दिन वापस मिर्जापुर आ गई |कल दिनांक 19 जुलाई को पुलिस विभाग महिला शाखा द्वारा कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं की एक कार्यशाला हुई थी जिसे महिला सेल की प्रभारी सीमा सिंह ने संबोधित किया था |उन्होंने मिर्जापुर सेठ द्वारका प्रसाद बजाज विद्यालय की छात्राओं को सावधानी से समाज में रहने तथा महिला अपराध के प्रति जानकारी दी |इसके अलावां विद्यालय में तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई जिसे कुमुद श्रीवास्तव ने संबोधित किया जिसमे अंग्रेजी व्याकरण की सामान्य अशुद्धियां एवं दैनिक बोलचाल तथा उनके व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी गई |विद्यालय के कक्षा 12 के छात्रों ने लखनऊ में आयोजित अल्बर्ट मेमोरियल ऑल इंडिया इंटर स्कूल क्रिएटिव राइटिंग कंपटीशन में भाग लिया ,जिसका परिणाम अगले महीने आने की संभावना बताई जा रही है।
सेठ द्वारका प्रसाद बजाज की टीम ने अपने पहले मैच में सेंट मैरी स्कूल भदोही को 28 -5 अंकों से पराजित किया-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5