वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
सेठ द्वारका प्रसाद बजाज विद्यालय पढ़ाई के साथ साथ बच्चों की चौमुखी विकास का भी पूरा ध्यान रखता है लेकिन आज परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद विद्यालय प्रशासन ने छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों के लिए संदेश भेजा जो आपको भी पढ़ना चाहिए विद्यालय के मुताबिक,
विद्यालय के शानदार बोर्ड रिजल्ट की आप सभी को बहुत – बहुत बधाई । हम अत्यंत हर्ष के साथ आपको सूचित करते है कि हमारे बच्चों ने CISCE द्वारा सचालित 10 वीं एवं 12 वीं दोनों ही परीक्षाओं में पूरे जिले में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देकर सफलता का परचम लहराया है । कक्षा 10 वीं में दर्शना सेठिया 96.2 % के साथ एवं कक्षा -12 वीं अमर्त्य सिंह 97.5 % के साथ शीर्ष स्थान पर रहे है । कक्षा -10 के परिणाम तो शत – प्रतिशत रहे ही है , साथ ही हमारे 63 बच्चों ने 80 % से अधिक अंक अर्जित करके अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है । इस सदर्भ में बजाज परिवार आप सबका भी बहुत अभारी है क्योंकि बच्चों की सफलता में आपके सहयोग को कभी भी नजर अंदाज नही किया जा सकता है ।
सेठ द्वारका प्रसाद बजाज के छात्रों ने जिले में सर्वश्रेष्ठ होने का परचम लहराया
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5