
मिर्जापुर,
*पश्चिम बंगाल में आयोजित राष्ट्रीय कैरम प्रतियोगिता के लिए यूपी टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया*
मिर्जापुर। सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल के छात्रों ने 11 और 12 अगस्त को डब्ल्यू.एच. स्मिथ मेमोरियल स्कूल में आयोजित क्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन। प्रतियोगिता में 11 ज़ोन की टीमों और 250 से अधिक छात्रों ने भाग लिया था।
*सफल छात्र-छात्राएं…*👇
*अंडर-14 ब्वॉयज*
हम्माद ज़मान खान – स्वर्ण पदक
ओम जायसवाल – स्वर्ण पदक
*अंडर-14 गर्ल्स:..*
अद्रिका अग्रहरि – रजत पदक
*अंडर-19 गर्ल्स:..*
आराध्या सिंह – स्वर्ण पदक
विद्यालय परिवार ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि हम्माद ज़मान खान, ओम जायसवाल और अद्रिका अग्रहरि को 6 से 9 सितंबर तक पश्चिम बंगाल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कैरम प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है।