समाचारसेठ द्वारका प्रसाद बजाज विद्यालय में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

सेठ द्वारका प्रसाद बजाज विद्यालय में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

विद्यालय में 71वाँ गणतन्त्र दिवस उल्लास के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्या महोदया ने ध्वजारोहण किया
तथा बच्चों को संबोधित किया। इस पावन अवसर पर छात्र-छात्राओं ने समूह गान प्रस्तुत किया तथा कक्षा 3 से 8
तक सभी बच्चों ने विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों में प्रतिभाग किया। बच्चों ने बेकार व अनुपयोगी सामग्री से बुक
मार्क, पेपर बास्केट, पपेट, पेन होल्डर, और लैम्प जैसी उपयोगी वस्तुएँ बनाई।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं