सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल की छात्रा बनी मिर्जापुर सिटी कोतवाली की इंचार्ज

38

थाना कोतवाली शरह जनपद मीरजापुर पर मिशन शक्ति अभियान 5.0 (मेगा इवेन्ट) के तहत एक दिवसीय थाना प्रभारी के रूप में युवा छात्रा नें जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं को सुना -*
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं / बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वावलंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान 5.0 मेगा इवेन्ट के तहत “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर के निर्देशन में थाना कोतवाली शहर जनपद मीरजापुर पर एक दिवसीय थाना प्रभारी का दायित्व कुमारी चित्रा भट्ठ ने सफलतापूर्वक निभाया जोकि वर्तमान में सेठ द्वारका प्रसाद बजाज इण्टर कालेज जनपद मीरजापुर की कक्षा 8वीं की छात्रा हैं । इस दौरान थाना प्रभारी थाना को0शहर के रूप में छात्रा द्वारा सर्वप्रथम कार्यालय के कर्मियों का परिचय प्राप्त किया गया तत्पश्चात थाना को0शहर पर जनसुनवाई कर आम नागरिकों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना तथा लोगों के साथ संवाद स्थापित कर उनकी शिकायतों को समझने का प्रयास किया गया ।
इस प्रकार के प्रयास से पुलिस और समाज के बीच की दूरी को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त होगी । एक शिक्षित युवती को थाना कोतवाली शहर की कमान सौंपना न केवल महिला सशक्तिकरण का एक प्रतीक है, बल्कि यह युवा पीढ़ी में कानून व्यवस्था के प्रति जागरूकता और विश्वास पैदा करने का भी एक सार्थक प्रयास है । इससे आम जनता, विशेषकर युवाओं को पुलिसिंग की चुनौतियों और उसकी जिम्मेदारियों को समझने का एक अद्वितीय अवसर प्राप्त हुआ ।