मिर्जापुर,
न पूछो ज़माने को, क्या हमारी कहानी है…*
*हमारी पहचान तो ये है, कि हम सिर्फ हिन्दुस्तानी हैं l*
कार्यक्रम की शुरुआत *ध्वजारोहण* से हुई , विद्यालय की प्रधानाचार्या *डा. शिवानी कौशिक* ने उपस्थित दीर्घा को संबोधित किया, इसके अतिरिक्त *Inter House Group Song Competition* के अंतर्गत चारो House के बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत करके सभी को भाव विभोर कर दिया इतना ही नहीं, *Inter House Rangoli Competition* के अंतर्गत चारो House के बच्चों ने भी रंगों से अद्भुत छटा बिखेरी l
इस समारोह में विद्यालय के शिक्षकों एवं कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया l