सेठ द्वारका बजाज विद्यालय में मनाया गया योग दिवस पखवाड़ा-MIRZAPUR

67

MIRZAPUR- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पखवाड़ा के अन्तर्गत आज सेठ द्वारका प्रसाद बजाज विद्यालय में छात्रों एवं शिक्षकों ने योग किया। ज्ञात हो सरकार द्वारा 15 से 30 जून तक योग दिवस पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसका उद्देष्य है कि लोगों में योग के प्रति जागरूकता बढ़े और बच्चे तथा युवा स्वस्थ रहें। कु0 वंदना यादव योग शिक्षकों ने योग संपादित कराया।