समाचारसेमफोर्ड स्कूल में निशुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन संपन्न

सेमफोर्ड स्कूल में निशुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन संपन्न


मिर्जापुर   कोविड-19  नि:शुल्क टीकाकरण शिविर 

सेमफोर्ड स्कूल सदैव से सामाजिक सरोकार वाले कार्यक्रमों में न केवल बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है बल्कि  समय समय  पर ऐसे कार्यक्रम अपने प्रांगण में आयोजित भी करवाता है। साथ ही साथ भारत सरकार द्वारा आयोजित शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे जनता की भलाई के कार्यक्रमों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।

इसी कड़ी में आज दिनांक 16 जुलाई, 2021 दिन शुक्रवार को सेमफोर्ड स्कूल, नटवा, मीरजापुर में कोविड-19 निःशुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस शिविर का उद्देश्य विद्यालय के समस्त कर्मचारियों एवं मीरजापुर के निवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोविड-19 टीकाकरण के लिए जागरूक करने एवं उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करना था।
इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ए एन एम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने टीकाकरण किया । कुल 221 लोगों का टीकाकरण किया गया।
यह कार्यक्रम संस्था के प्रबंधक विवेक बरनवाल एवं शिप्रा बरनवाल के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय की मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्वेता मेहरोत्रा खत्री (कार्यक्रम प्रभारी), प्रधानाचार्य डॉ राकेश दुबे (कार्यक्रम सह-प्रभारी), प्रधानाचार्या बीना पाण्डेय (कार्यक्रम सह-प्रभारी), संतोष मौर्या (कार्यक्रम व्यवस्थापक) एवं विद्यालय के अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं