मीरजापुर यू0पी0-100 पीआरवी द्वारा किये गये कार्य:-
01. जनपद मीरजापुर पीआरवी 1084 थाना अहरौरा अन्तर्र्गत दिनांक 15.12.2018 को समय 06.45 पीआरवी अपने प्वाइंट पर खड़ी थी कि एक राहगीर ने आकर बताया कि सोनबरसा मेन सड़क पर एक एक्सीडेन्ट हो गया है। इस सूचना पर उक्त पीआरवी तत्काल घटना स्थल पर पहुचे तो देखा कि मौके पर एक ट्रक ने बार्इक सवार को टक्कर मार दिया था और गॉव वाले ट्रक ड्रार्इवर को पकड़ कर मार-पीट रहे थे। पीआरवी कर्मियों द्वारा ग्रामिणों को समझा बुझाकर ट्रक ड्रार्इवर को अपनी अभिरक्षा में लेकर घायल संतोष कुमार पुत्र जगदीश हरिजन निवासी भगवती थाना अहरौरा को अपनी पीआरवी से स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा में भर्ती कराया गया तथा ट्रक ड्रार्इवर सहित ट्रक को स्थानीय पुलिस को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर घायल के घर वालो को सूचना देते हुए पीआरवी अपने गन्तब्य को रवाना गयी।
01. आरक्षी रूपेश यदुवंशी
02. हो0गा0 त्रिलोकी
03. हो0चा0 धमेन्द्र गुप्ता
02. जनपद मीरजापुर पीआरवी 1091 थाना लालगंज अन्तर्र्गत दिनांक 15.12.2018 को कालर बाबुलाल ने सूचना दिया कि सेमरा रोड पर एक एक्सीडेन्ट हो गया है । इस सूचना पर उक्त पीआरवी तत्काल मौके पर पहुची तो देखा कि एक ट्रेलर नं0 यू0पी0 66 टी 8186 मोटर सार्इकिल नं0 यू0पी0 63 डब्ल्यू 1853 को धक्का मार दिया था तथा लोग उसे घेरे हुए थे ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने के फीराक में था। पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्परता से ट्रेलर को मय ड्रार्इवर के पकड़ लिया गया। धक्का लगले से मोटर सार्इकिल सवार एक व्यक्ति तथा एक महिला को गम्भीर चोटें आ गयी थी। जानकारी करने से पता चला कि घायल रिस्ते में जीजा-साली है। जिनका नाम अफरोज व नरगीश पु़त्री छेदी निवासी रामपुर वासीदअली थाना लालगंज से मीरजापुर जा रहे थे कि अचानक ट्रेलर वाले ने धक्का मार दिया। घायलों को अपनी पीआरवी में लादकर सी0एच0सी0 लालगंज भर्ती कराया गया तथा ट्रेलर सहित ड्राइवर को आवश्यक कार्यवाही हेतु स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर पीआरवी अपने गन्तब्य को रवाना हो गयी।
01. उ0नि0 वासुदेव यादव
02. आरक्षी अवधेश कुमार यादव
03. आ0चा0 प्रेमलाल शर्मा