समाचारसेमरी मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की भयानक टक्कर में एक...

सेमरी मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की भयानक टक्कर में एक की मौत दूसरा गंभीर घायल -मिर्जापुर


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

दिनांक 15/16.5.21 की रात्रि थाना विंध्याचल क्षेत्रांतर्गत ग्राम सेमरी मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों का एक्सीडेंट हो गया। मोटरसाइकिल चालक रामबाबू पुत्र राम जबर उम्र करीब 20 बर्ष व मोटरसाइकिल सवार विकास कुमार उर्फ चौधरी पुत्र विनोद कुमार निवासीगण जुड़ावनपुर नरोइया थाना जिगना मीरजापुर उम्र करीब 21 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा उपचार हेतु जनपदीय चिकित्सालय सदर भिजवाया गया। जहां उपचार के दौराने रात्रि में ही विकास कुमार उर्फ चौधरी उपरोक्त की मृत्यु हो गई व रामबाबू का उपचार चल रहा है। थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा पंचायतनामा भरकर अग्रेतर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं