9453821310-मिर्ज़ापुर सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल में बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए नित नए प्रोग्राम कराए जाते रहे हैं जिस के क्रम में आज विद्यालय की सेलेस्टा टीम लखनऊ अन्तर्राश्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके, वापस आ गई।बच्चों ने वहाँ शानदार प्रदर्षन किया। हमारी टीम को हेयर डू एवं फेस पेन्टिंग में पुरस्कृत किया गया। तथा उन्हें ‘मोस्ट डिसिपलिन्ड टीम’ का अवार्ड भी प्राप्त हुआ।
सेलेस्टा टीम अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके, वापस आ गई-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5