समाचारसेल्फी लेते लेते धर्मेंद्र केसरवानी शास्त्री पुल से गिरे गंगा नदी में

सेल्फी लेते लेते धर्मेंद्र केसरवानी शास्त्री पुल से गिरे गंगा नदी में


दिनांक 13.10.2021 को समय 21.45 बजे के करीब थाना चील्ह क्षेत्रान्तर्गत शास्त्रीब्रिज से एक व्यक्ति के गंगा नदी के कूद जाने की सूचना पर व0उ0नि0 अजीत श्रीवास्तव प्रभारी थाना चील्ह मह हमराम हे0का0 महेन्द्रनाथ व का0 अंगद यादव के साथ मौके पर पहुचे। जहॉ पर मौजूद आरती देवी पत्नी धर्मेंद्र केसरवानी द्वारा बताया गया कि मेरे पति धर्मेन्द्र केसरवानी उम्र 30 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश केसरवानी निवासी ड्रमंडगंज थाना हलिया मीरजापुर रहने वाले है। मेरा मायका को0शहर मीरजापुर अन्तर्गत है। धूमने के लिए हमलोग औराई गये थे वापस आते समय शास्त्रीपुल से सेल्फी लेने के दौरान मेरे पति धर्मेन्द्र केसरवानी अचानक गंगा नदी में गिर गये। थाना प्रभारी चील्ह द्वारा स्थानीय नाविको/गोताखोरों की मदद से रात्रि मे ही खोजबीन/तलाश किया गया। तलाश के दौरान पक्काघाट के पास से धर्मेन्द्र केसरवानी उपरोक्त को डूबने से बचा लिया गया। जिन्हे प्राथमिक उपचार हेतु सदर अस्पताल मीरजापुर लाया गया। जो पूर्ण रूप से स्वस्थ है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं