सेल्फी लेते समय सिद्धनाथ दरी में गिरा अपना दल कार्यकर्ता, मिर्जापुर

68

मिर्जापुर, वाराणसी विधानसभा अपना दल के अध्यक्ष के भतीजे 14 वर्षीय सिद्धनाथ दरी में सेल्फी लेते समय डूबने की घटना से देर तक नो रेस्क्यू 3:00 का इंतजार करते रहे। बताया गया है कि डूबने वाला युवक संतराज पटेल युवा मोर्चा के विधानसभा अध्यक्ष के भतीजे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार युवक सेल्फी ले रहा था उसी वक्त यह हादसा घटित हुआ।