VIRENDRA GUPTA 9453821310-
चिहिन्त शत प्रतिशत किशोरी बालिकाओ को दे आयरन फोलिक की गोली
मीरजापुर, 29 जनवरी, 2021 जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट सभागर मे पोषण मिशन समिति एवं कन्वर्जन समिति की बैठक कर कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चो के चिन्हीकरण एवं किये जा रहे इलाज के प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी व सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि बच्चो को कुपोषण से बचाने के लिये स्लम एरिया एवं पिछड़े क्षेत्रो विशेषकर लालगंज, हलिया एवं मणिहान सहित अन्य क्षेेत्रो में बच्चो के वजन व लम्बाई की नाप कराकर सैम व मैम की श्रेणी में चिहिन्त कर उन्हे सुपोषण की श्रेणी में लाने के लिये समुचित उपाय सुनिश्चि कराये तथा अभिावको को भी बच्चो की देखभाल व उनके खान पान के लिये जागरूक करे। उन्होने किशोरी बालिकाओ को आयरन फोलिक की गोली वितरण की समीक्षा के दौरान कहा कि चिहिन्त सभी किशोरी बालिकाओ को गोली का वितरण कराते हुये समय से नियमित खिलाने के लिये भी ए0एन0एम0 आशा व आंगन बाड़ी कार्यकत्रियो के द्वारा प्रेरित किया जाय। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा यह बताये जाने पर कि नगर, कोन तथा सीखड़ ब्लाक में आयरन की गोली व सीरप की आपूर्ति नही की गयी है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी ब्लाको/सेंटरों पर आयरन फोलिक की गोली व सीरप दो दिन के अन्दर आपूर्ति सुनिश्चित कराये। जिलाधिकारी द्वारा इस दौरान केन्द्रो पर बेवीवेइंग मशीन की उपलब्धता, लाडली दिवस, अन्य प्रशासन, वजन दिवस, गोद भराई, ममता दिवस, सुपोषण दिवस, बी0एच0एस0एन0डी0 कार्यक्रम केन्द्रो से वितरित किये जाने वाले गेहूॅ चावल व दाल, स्वास्थ्य परीक्षण सुपरवाइजरो की उपलब्धता वितरण किये जाने वाले पोषाहरा एन0आर0सी0 में भर्ती कुपोषित बच्चो की स्थिति के के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गयी। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जनपद में 444 सैम व 813 मैम बच्चे चिहिन्त है। जनपद में कुल 2668 आॅगनबाड़ी केन्द्र संचालित है जिनमें से 297 आॅगनबाड़ी कार्यकत्री व 335 सहायिकाये 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने के पश्चात सेवानिवृत्ति हो चुकी है। उन्होने यह भी बताया कि स्कूल छोड़ चुकी चिहिन्त 3255 किशोरियो को आयरन की गोली दी जा रही है। जिलाधिकारी ने शासनादेश के अनुसार उपरोक्त केन्द्रो पर रिक्त पदो को भरने का भी निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में निर्माणाधीन आॅगनबाड़ी केन्द्रो के प्रगति एवं जहाॅ जहाॅ बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय नही है के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी आर0एन0 सिंह द्वारा स्लाइड के माध्यम से बिन्दुवार योजनाओ के बारे में जानकारी दी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अविनाश सिंह, अपरजिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र के अलावा अन्य सभी अधिकारी व सी0डी0पी0ओ0 उपस्थित रहें।
सैम व मैम की जाॅच कर अतिकुपोषित बच्चो को एन0आर0सी0 में कराये भर्ती
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5