चुनार किला मिर्ज़ापुर से स्वदेश दर्शन योजना के आध्यात्मिक परिपथ के अन्तर्गत सिद्धनाथ दरी के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास महेश शर्मा केन्दीय पर्यटन एवं संस्कॄति राज्य मंत्री द्वार और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारत सरकार अनुप्रिया पटेल की उपस्थिति मॆ से सम्पन्न हुआ !
केन्द्रीय पर्यटन मंत्री डाॅ महेश शर्मा के साथ चुनार किले मे आयोजित
सिद्धनाथ की दरी के सौन्दर्यरीकरण के शिलान्यास के पश्चात भाजपा के कार्यकर्ताओ से मिले|मंचासीन कई बीजेपी नेता व अपनादल के नेता भी रहे मौजूद ,भाजपा के मुख्य रूप से रत्नाकर मिश्र श्याम सुन्दर केसरी, नितिन विश्वकर्मा,संजय यादव ,व मड़िहान विधान सभा से कद्दावर नेता जगदीश सिंह पटेल मौजूद रहे|जगदीश सिंह पटेल ने कहा की हमारे विधान सभा में अनुप्रिया पटेल द्वारा कराया जाने वाला विकास का कार्य अत्यंत सराहनीय है जिसमे छेत्र की जनता में अपार हर्ष का मौहाल है कारण है की जब सिद्धनाथ दरी सौंदर्यीकरण व इसको विकसित किया जायेगा तो यहा सैलानियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होगी जिससे छेत्र ही नहीं अपितु सम्पूर्ण जनपद लाभान्वित होगा |हालाकि महेश शर्मा मंत्री के लेट आने की वजह से कार्यक्रम देर शाम तक चला |मंत्री महेश वर्मा ने बताया की कार्यदायी संस्था TCS के माध्यम से सिद्धनाथ दरी का विकास कराया जायेगा जिसमे सारी मूलभूत सुविधा का ख्याल रखा जायेगा मंत्री ने नरेंद्र मोदी द्वारा कराया जा रहा तंमाम योजनाओ का जम कर तारीफ किया कहा की जनकल्याणकारी योजनओ के चलते देश में भारी जन समर्थन मिल रहा है |
सैलानियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होगी- महेश शर्मा केन्दीय पर्यटन राज्य मंत्री
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5