सोनभद्र की तरफ से आ रहा गिट्टी लदा ट्रक वाहन संख्याःUP64T8575 असन्तुलित होकर पलटा

152

आज दिनांकः03.12.2023 को थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत हनुमान पहाड़ी पर सोनभद्र की तरफ से आ रहा गिट्टी लदा ट्रक वाहन संख्याःUP64T8575 असन्तुलित होकर पलट गया और खाई में चली गयी, जिससे ट्रक में आग लग गयी । सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना अहरौरा पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल वाहन चालक राजनाथ पुत्र इन्द्रदेव निवासी ग्राम मरवतिया थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली को इलाज हेतु अहरौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया गया है तथा फायर ब्रिगेड की मदद से ट्रक में लगी आग को बुझा दिया गया हैं । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था/यातायात/आवागमन की स्थिति सामान्य है ।