मिर्जापुर
दिनांक 30 जुलाई दिन शनिवार इनरव्हील क्लब मिर्जापुर का आभार एवं पद ग्रहण समारोह लोहिया तालाब स्थित अमायरा बैंकट हॉल में भव्य रुप से आयोजित किया गया । गत वर्ष सन 2021 22 की अध्यक्षा अपराजिता सिंह एवं सचिव पूजा अग्रवाल के द्वारा पिछले वर्ष क्लब में सहयोग देने वाले सदस्यों को अंग वस्त्र ,स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया इसमें क्लब द्वारा लगभग 50 से अधिक सदस्यों को तथा सहायक टीम को का आभार किया गया। सत्र 2022 23 मे अध्यक्षा अपराजिता सिंह एवं सचिव पूजा अग्रवाल ने पुनः इस वर्ष अपना पद ग्रहण किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थी राय नीलम वर्मा ।नवनिर्वाचित अध्यक्ष अपराजिता सिंह ने पद ग्रहण के साथ ही अपने नए कार्यकारिणी टीम का परिचय दिया जिसमें क्लब एडिटर सरिता अग्रवाल ,बिंदु रैदानी, रंजना जायसवाल एडवाइजरी टीम में परमजीत कौर, अंजू गोयंका, आरती खंडेलवाल ,मधु गुप्ता तथा कार्यकारिणी सदस्यों में अंशु अग्रवाल, अंशु शर्मा ,प्रियंका बुनलिया आदि रहे। उसके पश्चात इस वर्ष क्लब में शामिल किए गए अट्ठारह नए सदस्यों का परिचय देकर उन्हें पिन पहनाई गई।
इस समारोह में इनरव्हील क्लब मिर्जापुर के द्वारा कई प्रोजेक्ट कार्य किए गए जिसमें सर्वप्रथम एनीमिया से ग्रसित 5 महिलाओं को हेल्दी फूड बास्केट जिसमें आयरन और विटामिन से भरपूर वस्तुएं जैसे जूस फल अनाज आयरन टेबलेट आदि प्रदान की गई इसके अतिरिक्त 50 जरूरतमंद बच्चों को हैप्पीनेस गिफ्ट बास्केट दी गयी जिसमें खिलौने चॉकलेट जूस चिप्स बिस्किट आदि सम्मिलित थे इसके अतिरिक्त पर्यावरण की सुरक्षा की तरफ ध्यान देते बच्चों में जूट बैग्स बांध बांट कर यह अपील की गई कि आने वाले समय में प्लास्टिक को त्याग कर जूट बैग अपनाएं ।
कार्यक्रम के अंत में सदस्यों के मध्य तीज क्वीन चुनकर चुनी गई जिसमें सोनल अग्रवाल प्रियंका बुनलिया तथा दिव्या गुप्ता विजयी रही।
कार्यक्रम का संचालन शुभा खंडेलवाल एवं क्लब सचिव पूजा अग्रवाल
के द्वारा किया गया।