
आज दिनांक 27.04.2022 की समय करीब 11.00 बजे थाना विन्ध्यांचल क्षेत्रांतर्गत ग्राम बबुरा निवासिनी सोनी सरोज पुत्री योज्ञेन्द्र सरोज उम्र करीब 17 वर्ष ग्राम बदह अकोढ़ी रेलवे लाइन बगीचे के पास खड़ी जोधपुर हाबड़ा ट्रेन मीरजापुर से प्रयागराज के तरफ जाने वाली के आते ही सोनी सरोज उपरोक्त द्वारा ट्रेन के सामने कुद कर आत्महत्या कर लिया गया । सूचना पर थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे मे लेकर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।