समाचारसोशल साइट से होगी विधानसभा चुनाव की फाइट--MIRZAPUR

सोशल साइट से होगी विधानसभा चुनाव की फाइट–MIRZAPUR

मिर्ज़ापुर इस बार का विधानसभा चुनाव हाईटेक होने जा रहा है।
चुनाव लङने वाले कई नेता इसबार टेक्नोलोजी का पूरा फायदा उठाने के मूड मे है।कंप्यूटर लैपटाप टेबलेट और मोबाइल का जमकर इस्तेमाल करने की तैयारी शुरु हो गई है।सोशल नेटवर्किग साइट के जरिए भी मतदाताओ से सम्पर्क किया जा रहा है।
बदलते समय के साथ जनसम्पर्क का तरीका भी हाईटेक होता जा रहा है।कुछ प्रत्याशियों ने इसके लिए बाकायदा टीम गठित कर दी है।उनके टीम मे कंप्यूटर के जानकार नौजवान 24 घण्टे काम करेगे।उससे भी सस्ता और असरदार जनपद के पहले से काम कर रहे लोकल न्यूज़ पोर्टल का जम कर सहारा लिया जा रहा है जो नियमसंगत बताया जा रहा है |
प्रत्याशीयो का मानना है कि तमाम मतदाता मोबाइल पर सोशलसाइटस का जमकर प्रयोग करते है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं