स्कार्पियो सवार मुनीब गुप्ता का सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, मिर्जापुर

33

*आज दिनांक 07.12.2020 को समय लगभग 11.30 बजे थाना मड़िहान के चौकी राजगढ़ अंतर्गत सोनभद्र से मीरजापुर मार्ग पर ग्राम लूसा के पास सोनभद्र से मीरजापुर की तरफ जा रही स्कार्पियों यूपी 64 एजे 0786 से मुनीब गुप्ता उर्फ मुन्नीलाल पुत्र गनेश गुप्ता उम्र लगभग-55 वर्ष का एक्सीडेन्ट हो गयी, सूचना पर चौकी प्रभारी राजगढ़ मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर उपचार हेतु राजगढ़ सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*