मीरजापुर 24 अगस्त 2023- मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा को विकास खण्ड-नरायनपुर के शिक्षक संकुल सहित 04 स्कलों का औचक निरीक्षण किया गया। प्राथमिक विद्यालय पिरल्लीपुर का निरीक्षण करने पर पाया गया कि विद्यालय में नियुक्त कुल 06 अध्यापक मौके पर उपस्थित पाये गये। पृच्छा करने पर प्रधानाध्यापक श्री रमापति सिंह द्वारा बताया गया कि विद्यालय में कुल 83 बच्चे पंजीकृत हैं। जिसमें 40 बालक एवं 43 बालिका है, आज की तिथि में कुल 43 बच्चे आये है। उपस्थित कम पाये जाने के सम्बन्ध में पृच्छा किये जाने पर प्रधानाध्यापक द्वारा
संतोषजनक उत्तर नहीं दिया सका, निर्देशित किया गया कि ग्राम स्कूल में पंजीकृत बच्चों की शत् प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायें। स्कूल में संचालित कक्षा-4 एवं कक्षा 5 जो एक ही कक्ष मे संचालित हो रहा है, बच्चों से जोड़, समय मिलान, किताब पढ़वाया गया, पठ्न पाठन संतोषजनक पाया गया किन्तु उसी कक्ष में अध्यापिका संगीत सिंह द्वारा कुछ बच्चो को ब्रेन्च होने के बावजूद जमीन पर ही अध्यापक गणित निर्देशिका से पढ़या जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी को ’’कारण बताओं नोटिस जारी’’ करने का निर्देशत दिया गया। प्रधानाध्यापक को मानिटरिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
प्राथमिक विद्यालय कैलहट (शिक्षक संकुल) का निरीक्षण करने पर पाया गया कि स्कूल में कुल 03 अध्यापक नियुक्त है, विद्यालय में कुल 42 बच्चे पंजीकृत हैं, जिसके सापेक्ष निरीक्षण के समय 22 बच्चे उपस्थित पाये गए। कक्षा-5 के बच्चे समीर से हिन्दी की पुस्तक पढ़ने को कहने पर उसके द्वारा पढ़कर सुनाया नहीं जा सका। इसी प्रकार पूजा ,पारो एवं साधना छात्राओं में बेसिक जानकारी का भी अभाव पाया गया। कक्षा-5 की छात्रा साधान के गले में समस्या होने के सम्बन्ध में पृच्छा किये जाने पर प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया विगत 02 वर्षों से स्कूल में कोई आर.बी.एस.के की मेडिकल टीम नहीं आयी है। बच्चों के पास
किताबे अनुपलब्ध है, जिसके सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी निर्देशित किया गया कि तत्काल बच्चों को किताबे उपलब्ध करायें। स्कूल में नेत्रित्व की कमी पायी गयी, कमजोर बच्चों को चिन्हित करके रेमेडियल क्लास देने हेतु निर्देशित किया गया।
प्राथमिक दीक्षितपुर (शिक्षक संकुल) का निरीक्षण करने पर पाया गया कि विद्यालय में नियुक्त कुल 09 अध्यापक मौके पर उपस्थित पाये गये। पृच्छा करने पर प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि विद्यालय में कुल 107 बच्चे पंजीकृत हैं। जिसमें आज की तिथि में कुल 79 बच्चे आये है। उपस्थित कम पाये जाने के सम्बन्ध में पृच्छा किये जाने पर प्रधानाध्यापक द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया सका, निर्देशित किया गया कि ग्राम स्कूल में पंजीकृत बच्चों की शत् प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायें। स्कूल में संचालित कक्षा-3 के संकुल शिक्षक द्वारा पढ़ाये जा रहे विषय के समय सम्बन्ध में बच्चों से पूछे जाने पर उनके द्वारा संतोष जनक उत्तर दिया गया। कक्षा में बच्चों कक्षा-1 एवं कक्षा 2 जो एक ही कक्ष मे संचालित हो रहा है, बच्चों से जोड़, किताब पढ़वाया गया, पठ्न पाठन संतोषजनक पाया गया। उसी स्कूल के अन्दर आॅगनबाड़ी भी संचालित हो रहा है, जिसमें बच्चे 48 बच्चें पंजीकृत पाये गये, आॅगनबाड़ी सहायिका द्वारा कक्षा में बच्चों को बैठने हेतु रखे गये सामग्री का सदुपयोग नहीं किये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया गया। निर्देशित किया गया कि उसे सही करा फोटो उपलब्ध करायें। शिक्षक संकुल अध्यापक रमाशंकर सिंह को निर्देशित किया गया प्रत्येक बच्चों का ध्यान देते हुए उन्हें दिसम्बर तक लक्ष्य प्राप्त करना सुनिचित करें। प्रधानाध्यपक द्वारा विद्यालय में शौचालय की समस्या की समस्या के सम्बन्ध में अवगत कराया गया जिसके सम्बन्ध में दूरभाष पर खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया स्कूल का शौचालय एक सप्ताह के अन्दर ठीक कराया जाना सुनिश्चित करें। प्राथमिक टेकउर-1 (शिक्षक संकुल) नगर पालिका चुनार के अन्तर्गत संचालित स्कूल का निरीक्षण करने पर पाया गया कि विद्यालय में नियुक्त कुल 11 अध्यापक मौके पर उपस्थित पाये गये। पृच्छा करने पर प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि विद्यालय में कुल 264 बच्चे पंजीकृत हैं। जिसमें आज की तिथि में कुल 126 बच्चे आये है। उपस्थित कम पाये जाने के सम्बन्ध में पृच्छा किये जाने पर प्रधानाध्यापक द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया सका, निर्देशित किया गया कि ग्राम स्कूल में पंजीकृत बच्चों की शत् प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायें। स्कूल का स्मार्ट क्लास व्यवस्थित नहीं पाया गया। स्कूल में संचालित
कक्षा-5 केे बच्चों को पढ़ाये जा रहे हिन्दी एवं संस्कृत विषय के समय सम्बन्ध में बच्चों से पूछे जाने पर उनके द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया। संकुल कक्षा 3 कक्ष के बच्चों का दिये गये जोड़, घटना आदि का संतोषजनकर उत्तर प्राप्त हुआ। संज्ञान में आया कि स्कूल बालक एवं बालिकाओं को अलग-अलग पढ़या जा रहा है जिसके सम्बन्ध मे ंनिर्देशित किया गया तत्काल बच्चों का सम्मिलित कक्षा संचालन कराकर रिपोर्ट करें।
स्कूलों में छात्रों उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराये -मुख्य विकास अधिकारी
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5