MIRZAPUR- चुनार क्षेत्र के विधायक अनुराग सिंह के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय चौक चुनार से “स्कूल चलो”अभियान व क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम का नेतृत्व रैली के माध्यम से किया गया|उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के कई परिषदीय विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं वह संबंधित विद्यालयों के अध्यापक,अध्यापिकाओं ने रैली में प्रतिभाग करते हुए अपना सराहनीय सहयोग देकर रैली को सफल बनाया| उक्त रैली में शिक्षा विभाग के एबीएसए संजय यादव व मनोज यादव तथा छय विभाग के डिस्ट्रिक्ट पीपीएम कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव तथा अखिलेश कुमार व नगर के कई गणमान्य लोगों ने इस रैली में प्रतिभाग करते हुए शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर नगर के लोगों को जागरुक करने का सराहनीय प्रयास किया।
“स्कूल चलो”व क्षय रोग उन्मूलन के लिए निकली गई रैली-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5