समाचारस्कूल चलो अभियान रैली

स्कूल चलो अभियान रैली

मिर्ज़ापुर स्कूल चलो अभियान के तहत BSA के नेतृत्व में संस्कार पब्लिक स्कूल मिर्ज़ापुर व रोटरी क्लब मिर्ज़ापुर डाईमण्ड के संयुक्त तत्वाधान में स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से साइकिल यात्रा बच्चों के द्वारा निकाली गई ।बच्चों ने अपने हाथ मे दफ़्ती पर स्कूल चलने के महत्व के बारे में लिखित स्लोगन के साथ नारा लगाते हुए रैली निकाली ।BSA ने बताया कि डोर टू डोर लोगो से मिलकर अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है ।रैली बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से चलकर मिर्ज़ापुर के विभिन्न स्थानों जिसमे घण्टाघर ,पेहटि का चौराहा ,मोहरिया ,सदर तहसील ,तहसील चौराहा होते हुए पाण्डेपुर स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में पहुचकर सभा की ।सभा को सम्बोधित करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा की शिक्षा मनुष्य के सम्यक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है ।सभा को अनंतराज भंडारी ने भी सम्बोधित करते हुए शिक्षा के लाभ पर प्रकाश डाला |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं