स्कॉलर प्लैनेट एवं अडानी मॉडल स्कूल चैंपियनशिप में श्रेष्ठ शिक्षकों व छात्रों का हुआ सम्मान

मिर्जापुर में महात्मा गांधी सभागार में आयोजित हुआ भव्य समारोह

मिर्जापुर, 6 नवम्बर (संवाददाता) —
विकास भवन स्थित महात्मा गांधी सभागार में गुरुवार को स्कॉलर प्लैनेट द्वारा समीक्षा बैठक एवं अडानी मॉडल स्कूल चैंपियनशिप का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अडानी फाउंडेशन से उषा , जीकैप वर्ल्ड सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी और सेवानिवृत्त आईएएस गौरी कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक माया राम तथा जिला परियोजना समन्वयक प्रवीण कुमार सिंह सहित 30 अडानी मॉडल राजकीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में स्कॉलर प्लैनेट टीम के प्रोग्राम प्रबंधक हिमांशु वैश्य, परियोजना प्रबंधक कार्तिकेय तोमर एवं फील्ड कोऑर्डिनेटर शिव कुमार वर्मा भी मौजूद रहे। समारोह में जिले के चैंपियन विद्यालयों, शिक्षकों और छात्रों को सम्मानित किया गया।

तीन विद्यालय बने चैंपियन
कार्यक्रम में तीन विद्यालयों को चैंपियन स्कूल घोषित किया गया —

1. राजकीय हाई स्कूल, रामपुर वासित अली

2. राजकीय हाई स्कूल, दांती

3. राजकीय हाई स्कूल, लहंगपुर

श्रेष्ठ शिक्षकों को मिला सम्मान
शिक्षण गुणवत्ता और नवाचार में योगदान के लिए तीन शिक्षकों को चैंपियन शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया —

1. शहजाद अहमद, राजकीय हाई स्कूल दुबारकलां

2. वंदना मौर्या, राजकीय हाई स्कूल उसरी पांडेय

3. रश्मि प्रभा, राजकीय हाई स्कूल दाढ़ीराम

अधिकारियों ने की डिजिटल शिक्षा की सराहना
मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने कहा कि स्कॉलर प्लैनेट एप्लीकेशन से छात्र बेहतर तरीके से सीख रहे हैं और शिक्षा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार आया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक माया राम ने कहा कि डिजिटल माध्यम से पढ़ाई ने बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को आसान और रोचक बनाया है।

अडानी फाउंडेशन की उषा जी ने कहा कि अडानी फाउंडेशन ने मॉडल स्कूलों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वहीं जीकैप वर्ल्ड सॉफ्टेक की गौरी कुमार ने कहा कि स्कॉलर प्लैनेट जैसी पहलें शिक्षा में क्रांति ला रही हैं और शिक्षकों व छात्रों दोनों को नई दिशा दे रही हैं।

समारोह के अंत में सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए स्कॉलर प्लैनेट टीम ने भविष्य में और भी प्रभावी शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें