छानबे। रेलवे के पावर बिभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा होते होते टला। जिगना रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को करीब बारह बजे दोपहर उस समय हडकम्प मच गया जब पी डब्ल्यू आई इंद्रजीत की निगाह जिगना प्लेट फार्म की डाउन लाइन की लूप लाइन पर पडी तो देखा कि गिट्टी हट कर काफी होल हो गया है जिससे दुर्घटना हो सकती है ।उन्होंने उच्च अधिकारियों को सूचित करते हुए अप डाउन दोनों लाइन पर कासन लगा दिया और साढ़े चार बजे तक गाडिय़ां20 किमी गति से गुजरी और रेल लाइन की मरम्मत की गई ।मौके पर पहुंचे एईएन प्रवीण कुमार खरवार ने बताया की समय से देख लिया गया वर्ना भारी दुर्घटना हो सकती थी ।जांच के दौरान पाया गया कि एक सप्ताह के अंदर ही रेलवे के पावर विभाग द्वारा दक्षिण तरफ से उत्तर तरफ प्लेट फार्म पर बिजली का केवल रेल के नीचे से होल करके रात के समय डाली गई थी जिसकी जानकारी पी डब्ल्यू आई आदि को भी नही थी ।पहले तो एईएन प्रवीण कुमार ने बिजली विभाग के एक्सीयन यदुनाथ राम को ही खबर करके नाराजगी जताई लेकिन जब मौके पर पहुंचे अवर अभियंता आलोक ओझा ने कहा कि यह काम उनके विभाग का नही है तो एईएन ने रेलवे के पावर विभाग को सूचित किया ।और गलत कार्यकरने वालों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही ।
होम  समाचार
			












