
कटरा बाजीराव स्थित सभागार में हुई बैठक, कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारियों में जुटने का आह्वान
मिर्जापुर । आगामी स्नातक निर्वाचन को लेकर राष्ट्रवादी मंच ने अपनी तैयारियाँ तेज कर दी हैं। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की चार स्नातक निर्वाचन सीटों पर मंच समाज के शिक्षित वर्ग से दमदार प्रत्याशी मैदान में उतारेगा। इसके लिए संगठन सदस्यता अभियान चला रहा है और प्रत्याशियों के नाम जल्द घोषित किए जाएंगे।
मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार ऐसे प्रत्याशियों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो केवल सपने दिखाने वाले नहीं बल्कि सपनों को साकार करने के लिए प्रयासरत हों। उन्होंने कहा कि मंच का उद्देश्य सिर्फ चुनाव लड़ना नहीं बल्कि समाज को नई दिशा प्रदान करना है।
उन्होंने आगे कहा कि “जनता अब केवल सपने देखे नहीं, बल्कि अपने सपनों को साकार होते हुए देख सके, यही राष्ट्रवादी मंच का लक्ष्य है।” इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को चुनाव की तैयारी में सक्रिय कर दिया गया है।
चुनाव की रणनीति को लेकर राष्ट्रवादी मंच की बैठक कटरा बाजीराव स्थित सभागार में आयोजित की गई। बैठक में संगठन की भावी योजनाओं पर चर्चा की गई । यह तय किया गया कि सभी कार्यकर्ता जनसंपर्क और संगठन विस्तार में सक्रिय भूमिका निभाएँगे।
बैठक में अनिल गुप्ता, आनंद अग्रवाल, रविंद्र जायसवाल, रवि पुरवार, मनोज श्रीवास्तव डाही (वाराणसी), वेणी माधव मिश्रा, पारस मिश्रा, रूद्र प्रसाद गोस्वामी, दीपक श्रीवास्तव एवं मनोज दमकल सहित कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।