समाचारस्नान और दान को भी पर्व के रूप में मनाया जाता ...

स्नान और दान को भी पर्व के रूप में मनाया जाता है-MIRZAPUR

संपूर्ण विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है जहां स्नान और दान को भी पर्व के रूप में मनाया जाता है।आज संपूर्ण हिंदुस्तान में 12 जून 2019 को गंगा दशहरा के रूप में मनाया जा रहा है ।बड़े ही धूमधाम से महिलाएं बच्चे ,बच्चियां बुजुर्ग गंगा स्नान कर अपने आप को धन्य महसूस करते देखे जा रहे हैं तो वहीं गंगा की पवित्रता आदि अनंत काल से ज्यों की त्यों बनी हुई है। इसका सीधा उदाहरण और साक्षात प्रमाण आज गंगा दशहरा के दिन लोगों ने देखा। गंगा के प्रति लोगों का आस्था प्रेम बढ़ता जा रहा है ।जहां इस नदी के दर्शन मात्र से लोगों के पाप धूलने की बात कही जाती है वहीं उस वक्त लोगों की आस्था और उमर पड़ी जब एक 90 साल की बुजुर्ग महिला को इच्छा के अनुसार संपूर्ण परिवार की महिलाओं ने गंगा स्नान कराया। पवित्र गंगा स्नान करने की मनोकामना इस बुजुर्ग महिला के द्वारा की गई थी, तो वही परिवार के लोगों ने इच्छा के अनुरूप गंगा दर्शन के साथ गंगा स्नान कराया ।बताया जाता है कि गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान का अद्वितीय लाभ है।और इस लाभ की प्राप्ति के लिए लोग सुबह से ही गंगा तटों पर स्नान के पश्चात दान किया ।आज पूरे भारत में जिन जिन शहरों से गंगा नदी गुजरी वहां की जनता प्रातः काल से ही गंगा तटों पर स्नान के लिए मौजूद रही।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं