समाचारस्मार्ट बिजनेस इंटरप्राइजेज के मुख्य 3 कर्ताधर्ता गिरफ्तार ,मिर्जापुर

स्मार्ट बिजनेस इंटरप्राइजेज के मुख्य 3 कर्ताधर्ता गिरफ्तार ,मिर्जापुर



मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि
*फर्जी कम्पनी बनाकररोजगार के नाम पर पैसे का ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफास, 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से इन्वर्टर, प्रिंटर व मोबाइल फोन बरामद—*

थाना को0कटरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः27.02.2023 को वादी अनुज उपाध्याय निवासी बेदौरानाथ मंदिर जिगना थाना जिगना जनपद मीरजापुरद्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध फर्जी कम्पनी स्मार्ट बिजनेस इंटरप्राइजेज बनाकर रोजगार देने तथा होम लोन, व्यापार लोन व अन्य प्रकार के विभिन्न लोन दिलाने के लिये प्रोसेसिंग फीस के नाम पर फ्राड कर धन की उगाही करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-45/2023 धारा 420,406 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त फ्राड की घटना को गंभीरता से लेते हुए सन्दर्भित प्रकरण में त्वरित विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए पर्याप्त साक्ष्य संकलन कर अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0कटरा को निर्देश दिए गये थे। उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगरके नेतृत्व में उ0नि0 अनिल विश्वकर्मा थाना को0कटरा मय पुलिस बल द्वाराआज दिनांकः28.02.2023 को भौतिक व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलन तथा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0कटरा क्षेत्र से03अभियुक्तों1. सुमित कुमार सोनी, 2. रवि कुमार 3. मनीष कुमार केशरवानी को मुकदमा उपरोक्त में अंतर्गत धारा 420,467,468,471,406 भादवि मेंगिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त01 अदद इन्वर्टर, 01 अदद प्रिंटर व 01 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया ।
*विवरण पूछताछ—*
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगों द्वारा फर्जी कम्पनी स्मार्ट बिजनेस इंटरप्राइजेज बनाकर रोजगार दिलाने के नाम पर कुछ लोगों को नौकरी के नाम पर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर उनसे होम/व्यापार लोन व अन्य प्रकार के लोन दिलाने के लिये प्रोसेसिंग फीस के नाम पर भोले-भाले लोगों को झांसा देकरपैसा इकट्ठा कराते थे तथा इसके बदले फर्जी कम्पनी के नाम की फर्जी रशीद भी उपलब्ध कराते थे । इस प्रकार फर्जीवाड़े से प्राप्त धन को आपस मे बांट लेते हैं ।

*बरामदगी विवरण —*
1. 01 अदद मोबाइल,
2. 01 अदद इन्वर्टर,
3. 01 अदद प्रिंटर,
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-45/2023 धारा 420,467,468,471,406 भादवि थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
उ0नि0 अनिल विश्वकर्माथाना को0कटराजनपद मीरजापुर मय टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं