छानबे। छानबे ब्लॉक मुख्यालय पर मंगलवार से सामुदायिक संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता के तहत पांच दिवसीय आवासीय स्वच्छता ग्राही प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया ।जिसमे महिला पुरुष सहित 97स्वच्छता ग्राही ने भाग लिया ।सहायक विकास अधिकारी पंचायत विनोद कुमार गौड ने बताया कि इन्हें प्रशिक्षित करके गांव मे भेजा जायेगा जो स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे और शौचालय के लिए प्रेरित करेंगे ।प्रतिभागियों को ट्रेनर विजय प्रताप सिंह मनीष कुमार राजेंद्र बालमिकी संजय वर्मा विनोद कुमार द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है ।
स्वक्छता ग्राहियों को किया जा रहा प्रशिक्षत-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5