9453821310-केन्द्रीय स्वास्थ्स्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल आज मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित पैदल उपरिगामी पुल सौरऊर्जा एवं वाई-फाई का लोकार्पण दक्षिणी तरफ द्वितीय प्रदेश द्वार का शिलान्यास, विन्ध्यांचल रेलवे स्टेशन के सौंदयीकरण एवं सौर ऊर्जा प्लांट एवं सेनेटरी पैड वेंडिग मशीन का लोकार्पण बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर किया |रेलवे के महाप्रबन्धक एम0सी0 चौहान ने केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को पौधा देकर स्वागत अभिनन्दन किया,उपास्थित आम जनता को सम्बोधित करते हुए कहा की आज हम सब के लिए खुशी का दिन मीरजापुर जिले के चहुमुखी विकास के लिए कृत संकृल्पित हुॅ मीरजापुर विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन आदर्श रेलवे स्टेशन बने दोनो रेलवे स्टेशनों पर रेलवे यात्री यात्री उतरे तो मीरजापुर, जिले का सांस्कृतिक धरोहर दिखाई दे गत दिनों केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के अनुरोध को स्वीकारते हुए रेलवे विभाग के महाप्रबन्धक एम0सी0 चौहान द्वारा विन्ध्याचल और मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर मां विध्यवासिनी चुनार के किले जैसा दृश्य बनवाने की तारीफ की उन्होने कहा कि मीरजापुर संसदीय क्षेत्र के सभी स्टेशनो पर यात्री सुविधाओं को बढाने को लेकर प्रयास जारी मीरजापुर स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर रू0 15.50 करोड़ की लागत से स्टेशन भवन यात्री आरक्षण कार्यालय एवं प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जायेगा इसके बन जाने से स्टेशन की दूसरी ओर विकसित हुए एवं निरन्तर विस्तारित हो रहे मीरजापुर शहर के नागरिको को बहुत सहूलियत होगी इससे न सिर्फ स्टेशन के प्रथम प्रवेश द्वार पर दबाव कम होगा बल्कि एक लम्बी दूरी तय करके प्रथम प्रवेश की तरफ आने की यात्रीयों की बाध्यता भी खत्म होगी कल विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष की कारारी हार होने पर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा की लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष ने विप़़क्ष को धोने का काम किया देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विपक्ष को सच्चाई का आइना दिखाया है देश की जनता को विकास चाहिए और भ्रष्टाचार मुक्ति चाहिए लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल, मीरजापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जयसवाल जी डी0आर0एम0 अभिताभ,ेे जिलाधिकारी अनुराग पटेल, अपना दल(एस) प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह पटेल, सांसद रेलवे प्रतिनिधि डा0 एस0पी0 सिंह पटेल रामकुमार विश्वकर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिंशंकर सिंह पटेल, बृजभूषण सिंह, सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह पटेल, अपना दल एस जिलाध्यक्ष रमाकान्त पटेल, रामलोटन बिन्द,बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगदीश सिंह पटेल, उदय पटेल,मेघनाथ पटेल, भाजना नगर अध्यक्ष श्यामसुन्दर केशरी, नितिन विश्वकर्मा, डा0 अनिल सिंह पटेल, जवाहर सिंह प्रधान, शिवकुमार सिंह पिन्टू, सुजीत पटेल, अवधेश पटेल, रमेश पटेल नेता, संजय यादव, मनीष गुप्ता,श्याम सिंह, गोपालदास शर्मा,राजकुमार पटेल, रतन पटेल, आदि प्रमुख लोग उपास्थित थे।
स्वचालित सीढ़ी,वाई-फाई, द्वितीय प्रदेश द्वार, सौंदयीकरण ,सेनेटरी पैड, वेंडिग मशीन भी हो गया स्टेशन पर -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5