आस्थास्वच्छता के प्रति जन जन‌ को होना‌ पड़ेगा जागरूक:- बृजभूषण सिंह, जिलाध्यक्ष,...

स्वच्छता के प्रति जन जन‌ को होना‌ पड़ेगा जागरूक:- बृजभूषण सिंह, जिलाध्यक्ष, भाजपा, मीरजापुर


स्वच्छता के प्रति जन जन‌ को होना‌ पड़ेगा जागरूक:- बृजभूषण सिंह, जिलाध्यक्ष, भाजपा, मीरजापुर

आज भगवानदास बरनवाल मार्ग पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता का संदेश‌ देने के‌ लिए तथा 13 दिसंबर 2021 को काशी विश्वनाथ मंदिर में‌ आयोजित कार्यक्रम के उपलक्ष्य में‌ भगवान दास बरनवाल मार्ग पर शीतला माई मंदिर पर सफाई अभियान चलाकर सफाई किया गया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत यह संदेश जन-जन को दिया गया कि जब तक स्वच्छता के प्रति हम नहीं जागरूक होंगे तब तक हमारे सड़क कॉलोनी एवं सार्वजनिक जगह साफ नहीं हो पाएगा।

यह देश के लिए गर्व की बात है कि हमारे देश की एतिहासिक धरोहर देवालयों का सौंदर्यीकरण हो रहा हैं जिसमें अयोध्या में राम मंदिर, काशी में विश्वनाथ मंदिर, मीरजापुर में विंध्याचल मंदिर आदि का सौंदर्यीकरण हो‌ रहा हैं।
यह हम सभी का दायित्व है की स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर अपना राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी निभाएं।

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी मीरजापुर के जिला मंत्री कौशल श्रीवास्तव, हेमंत त्रिपाठी , डा० सी० एल० बिंद, गौरव उमर, नितिन गुप्ता , युवा मोर्चा के जिला मंत्री विवेक बरनवाल, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के संयोजक जाह्नवी तिवारी , नामित सभासद सुशील मुसद्दी , जगन्नाथ बरनवाल , आशुतोष बरनवाल , पवन बरनवाल , कुशल बरनवाल , प्रतिक अग्रवाल , राजेश केशरी ,अमन बरनवाल , गोविंद बरनवाल आदि लोगों ने सफाई अभियान में सहयोग किए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं