9453821310-मिर्जापुर मझवा विधायिका सूचिस्मिता मौर्या “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत दिनांक 29/9/2018 को ग्राम पंचायत आमोई, विकासखंड सिटी ,मिर्जापुर के विद्यालय में पहुंचकर इस मिशन को पूर्णतया सफल बनाने के उपाय बताया | वहां मौजूद ग्रामीणों ,छात्र-छात्राओं व विभागीय लोगों को कहा कि स्वच्छ वातावरण से व्यक्ति का चहुंमुखी विकास सरलता से होता है ।खुले में शौच जाने से क्या-क्या नुकसान होता है इसके बारे में भी जानकारी दी। साथ ही साथ सरकार के द्वारा दिए जा रहे शौचालय के बारे में प्रकाश डालते हुए इसकी महत्ता को बताया ।उसके बाद गांव में ही झाड़ू लेकर सफाई करने निकल पड़ी| विधायिका ने गांव में झाड़ू लगाकर सफाई के महत्व ,इसकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में ए डी ओ पंचायत ,बी डि ओ, ग्राम प्रधान आदि लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम की विशेषता रही कि छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान से प्रभावित होकर अपने हाथों में जो मेहंदी रचा रखी थी उसमें सामान्य डिजाइन से हटकर “स्वच्छता मिशन अभियान” ,”पौधरोपण अभियान”, “खुले में शौच मुक्त अभियान” आदि के डिजाइन हाथों में लगा रखीं थी। जिसे देख कर सुचिस्मिता मौर्या भी बच्चों की तारीफ करने से अपने आप को रोक नहीं पाई। स्वच्छता मिशन लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा है क्या लड़के क्या लड़कियां सभी छात्रों की जुबान पर स्वच्छता मिशन का मुहिम तेज दिखाई दिया।
स्वच्छता मिशन लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5