समाचारस्वच्छ मीरजापुर स्वस्थ मीरजापुर का हुआ पहल - जिलाधिकारी विमल दूबे

स्वच्छ मीरजापुर स्वस्थ मीरजापुर का हुआ पहल – जिलाधिकारी विमल दूबे

दिनांक 11/06/2017 दिन रविवार को राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन मीरजापुर के तत्वावधान मे स्वच्छता व जन जागरूकता अभियान ( स्वच्छ मीरजापुर स्वस्थ मीरजापुर ) अभियान के तहत प्रातः 7बजे घण्टाघर से शुरू हुआ था ,जिसमे जिलाधिकारी मीरजापुर विमल दूबे की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी की सादगी व सफाई के प्रति समर्पण तथा आमजनमानस के साथ खुले सड़क, अपने हाथ में झाड़ू ले कर सड़क पर निकलकर सफाई करते जिसने भी देखा सफाई के महत्त्व को लोगो ने समझा |जहा जनपद के सफाई कर्मियों का हौसला बुलंद दिखा वही जनपद के लोग अपने जिलाधिकारी के इस रूप को देख हर किसी ने कहा की वास्तव में जिलाधिकारी का बड़कपन को लोगो ने नजदीक से देखा |न्याय प्रिय व जनपद में कार्य के प्रति निष्ठा की चर्चा के लिए विमल कुमार दुबे को लोग जानते है ,समय से अपने कार्यालय जनता से मिलने पहुंचने के बारे में लोग उनको देख कर घड़ी भी मिलाते देखे जाते है |परन्तु जब उनको सफाई करते लोगो ने देखा तो सहज ही लोगो ने सफाई की कसम खाई और संघटन के लोग भी जिलाधिकारी को अपने साथ इस कार्यक्रम में पा कर अपने को धन्य मानने लगे है | साथ मे नगर पालिका अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, सफाई निरीक्षक कमला कान्त शुक्ला व चौधरी जी भी मौजूद थे ।
सफाई अभियान घण्टाघर से पेहटी चौराहा, सोनवर्षा, तुलसी चौक, चौबे टोला, मुकेरीबाजार होते हुए गणेशगंज, लालडिग्गी पार्क मे सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशानिर्देश दिए इसके उपरांत लालडिग्गी स्थित जलकल विभाग का निरीक्षण करते हुए नवीन तिराहे पर अभियान का समापन किया गया इस दौरान संगठन के पदाधिकारीयो की कङी मेहनत से सफाई करके आम जनता व व्यापारी, दुकानदारों से सफाई व्यवस्था बनाने को लेकर जागरूक करने का कार्य किया गया। अभियान का नेतृत्व प्रदेश मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने किया जिसमे संगठन संरक्षक कैलाश जायसवाल, जिला महामंत्री राजन यादव जिला मंत्री सुरेंद्र गुप्ता, नवनीत गुप्ता, मोबिन मंसूरी, मीथिलेश राय, युवा जिलाध्यक्ष , शिवांशु सिंह, आशिष जैन, शुभम उमर आनन्द कसेरा, अकरम खान अभिषेक जायसवाल, सुरेश आदि का सराहनीय योगदान रहा |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं