VIRENDRA GUPTA 9453821310-
दिनांक 04.09.2020 को थाना अहरौरा क्षेत्र के ग्राम बगहिया पुरवा निवासी सधकू पुत्र स्व0 रामदास ने थाना अहरौरा पर तहरीर देकर अपने पुत्र राममुरत उम्र-35 वर्ष के गायब होने के संबंध अपने बहु व उसके मायके वालों पर संदेह व्यक्त किया था, दिनांक 04.09.2020 को धुरिया नहर के सैफन के पास राममुरत की मोटर साइकिल यूपी 63 वाई 3356 व पास में फटा हुआ गमछा,पर्स मोबाइल व छोटी डायरी तथा थोड़ी दूर फटा हुआ शर्ट व जूता मिला था, इस सूचना पर थाना अहरौरा पर अभियोग पंजीकृत किया गया था, उपरोक्त अभियोग की विवेचना, सुरागरसी,पतारसी से यह ज्ञात हुआ कि राममुरत ने अपनी पत्नी व ससुराल वालों को फसाने के लिए स्वयं को गायब करने की साजिश रची थी, थाना अहरौरा पुलिस द्वारा सर्विलांस टीम के सहयोग से बड़ी कार्यवाही करते हुए राममुरत पुत्र सधकू उम्र-35 वर्ष निवासी बगहिया पुरवा थाना अहरौरा मीरजापुर आज दिनांक 07.09.2020 को समय लगभग 12.00 बजे बरही जंगल से बरामद किया गया, राममुरत में कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया की मै अपनी पत्नी से उब गया था,और उससे अलग रहना चाहता था, इसलिए साजिश रचकर खुद को गायब किया था, ताकि इसमें पत्नी और उसके मायके वाले फंस जाये,इसमें मेरे बहनोई बैजनाथ पाल पुत्र लालमनी निवासी धौहा थाना चुनार मीरजापुर, रिश्तेदार राजू पाल पुत्र सुरेश पाल थाना चुनार मीरजापुर व छोटई पाल पुत्र झगडू निवासी निकरिका थाना मड़िहान मीरजापुर भी साजिश में शामिल है, साजिश में साथ देने वाले तीनो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर थाना अहरौरा पुलिस अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*बरामदगी/ गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1-थानाध्यक्ष राजेश चौबे थाना अहरौरा मीरजापुर।
2-उ0नि0 विमलेश सिंह थाना अहरौरा मीरजापुर।
4-उ0नि0 सरज बली थाना अहरौरा मीरजापुर।
5-का0 सतीश पाल थाना अहरौरा मीरजापुर.
6-का0 मनीष सिंह थाना अहरौरा मीरजापुर।