VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर में अध्यक्ष राजस्व परिषद लखनऊ के आयुक्त की अध्यक्षता मे प्रदेश के सभी जिलाधिकारियो के साथ स्वामित्व योजना के सम्बन्ध मे वीडियो कांफ्रेसिंग की गयी। इसका प्रसारण जनपद मीरजापुर के एन0आई0सी0 कक्ष मे विन्ध्याचल मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, अपर आयुक्त रमेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी (भू0/रा0) हरि शंकर यादव द्वारा दर्शित हुआ। आगामी 24 अप्रैल 2021 को पंचायती राज दिवस पर स्वामित्व योजना के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर एवं प्रगति पर पर यह कांफ्रेस आयोजित किया गया था स्वामित्व योजना के माध्यम से देश के गाॅवो मे लोगो को उनकी आवासीय जमीन का मालिकाना हक दिया जा रहा है। 15 मार्च 2021 तक 8000 ग्रामो मे एक्टिव सक्रिय से ड्रोन द्वारा भूमि सर्वे का कार्य किया गया है। अब तक बुन्देलखण्ड के सात जनपद मे शत प्रतिशत भूमि मैप तैयार हो चुका है। इसी संदर्भ मे बनारस के शिवपुरी ब्लाक के सारे गाॅव एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदो मे लगभग जमीन का ड्रोन सर्वे सम्पन्न हो चुका है। राजस्व परिषद अध्यक्ष ने बताया कि डाटा का जाॅच पड़ताल एवं मिलान हो जाने के बाद ही डाटा को सर्वे आफ इंडिया को वापस किया जाये। जनपद मीरजापुर मे 25 मार्च तक आबादी सर्वेक्षण की प्रगति विवरण पत्र के आधार पर प्रथम चरण मे तहसील सदर के 10 ग्रामो मे ड्रोन सर्वे की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है तथा घरौनी का वितरण दिनांक 11 अक्टूबर 2020 को सम्पन्न हो चुका है। भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा ड्रोन सर्वे हेतु कोई टीम जनपद मे नही भेजा गया जिसके कारण ड्रोन सर्वे का कार्य नही हो रहा हैं। ड्रोन सर्वे की कार्यवाही प्रारम्भ कराने हेतु राजस्व परिषद से अनुरोध किया गया हैं।
स्वामित्व योजना के सम्बन्ध मे वीडियो कांफ्रेसिंग
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5