आज स्वामी गोविंदाश्रम पीजी कॉलेज में बीएड संकाय द्वारा भारती राष्ट्रवाद में स्वामी विवेकानंद का योगदान विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी औपचारिक शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती व स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन से की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तिलकधारी वरिष्ठ अधिवक्ता थे ।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ आरके द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्शो को अपनाकर ही देश के भविष्य को उज्जवल बनाया जा सकता है ।महाविद्यालय के प्राचार्य कमलेश मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी से प्रेरणा लेकर आज की युवा पीढ़ी अपने जीवन को आगे बढ़ा सकती है ।इसी क्रम में बीएड संकाय के छात्र अध्यापक एवं छात्रा अध्यापकों ने अपने विचार प्रस्तुत किए निर्णायक मंडल के द्वारा घोषित प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र अध्यापक एवं छात्र अध्यापिका ओं को पुरस्कार वितरित किया गया मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि युवा पीढ़ी को अपने महापुरुषों के योगदान को सदैव स्मरण में रखना चाहिए महा विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजीत प्रताप सिंह डॉ शशि भूषण तिवारी विनय मिश्रा ममता पांडे उमा मिश्रा चंद्रमणि पांडे मौजूद रहे सभा अध्यक्ष रविंद्र कुमार पांडे वरिष्ठ अधिवक्ता ने कविता के माध्यम से स्वामी जी के योगदान का स्मरण कराया तथा सभा समापन की घोषणा की।
स्वामी गोविंदाश्रम पीजी कॉलेज में छात्र छात्राओं ने विवेकानंद के बताए रास्ते पर चलने की कही बात , मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5