समाचारस्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन मनोज जायसवाल ने किया

स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन मनोज जायसवाल ने किया



भारत विकास परिषद शाखा मिर्जापुर द्वारा स्थाई प्रकरण के अंतर्गत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन तेज बहादुर डेंटल क्लिनिक सुरेखा पुरम कॉलोनी रीवा रोड में किया गया। स्वास्थ्य शिविर के अंतर्गत मुख रोग से संबंधित रोगों का निशुल्क प्रत्येक माह के हर शनिवार को प्रातः 10:00 से 12:00 किया जाएगा ।स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन मनोज जायसवाल नगर पालिका परिषद ने किया। मुख्य अतिथि जयसवाल ने कहा कि भारत विकास परिषद सेवा के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहा है तथा डेंटल क्लीनिक आधुनिक सुविधाओं से लैस है ।मुख से संबंधित मरीजों को यहां बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी ।भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सुशील सिंह ने कहा कि आधुनिक परिवेश में सामान्य व्यक्ति मुख्य एवं दंत से अनेक रोग से ग्रसित हैं तथा थोड़ी सी लापरवाही से कैंसर जैसे भयंकर रोग के चपेट में आ जाता है यहां पर जबड़े की हड्डी के फैक्चर का इलाज दांतो के नसों का इलाज टेढ़े मेढ़े दांतो का इलाज मुंह कम खुलने का इलाज कटे वोट और तालुका इलाज किया जाएगा ।कार्यक्रम संयोजक डॉ रवि शेखर गहलोत ने कहा मिर्जापुर में मुख एवं दांत से संबंधित अच्छी सुविधा उपलब्ध है तथा दूर-दूर से मरीज आते हैं भारत विकास परिषद के संयोजक ऋषि शुक्ला ने कहा कि भारत विकास परिषद शाखा मिर्जापुर काशी प्रांत में बहुत ही अच्छा कार्य कर रहा है, उसके लिए पूरे टीम को बधाई विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब विंध्याचल के अध्यक्ष संजय सिंह गहरवार ने कहा की भारत विकास परिषद शाखा मिर्जापुर विंध्याचल मंडल में समाज सेवा में समर्पित भाव से कार्य करता है डॉ अनिल सिंह ने कहा कि मिर्जापुर शाखा सेवा में उल्लेखनीय योगदान कर रहा है तथा इसके सभी सदस्यों को बधाई देता हूं इस अवसर पर अनिल कुमार तिवारी राजेंद्र कुमार अग्रवाल गोपाल कृष्ण सविता रोशन लाल अखिलेश यादव ममता शुक्ला ऋषि शुक्ला विपिन गुप्ता डॉ रवि शेखर गहलोत सनत गुप्ता राजू आशुतोष सोनी आदि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष सुशील सिंह ने किया तथा आभार प्रदर्शन आशुतोष सोनी सचिव ने किया आगत अतिथियों का स्वागत सुशील सिंह डॉ रवि शेखर गहलोत ने किया ।इस अवसर पर शिवपाल कनौजिया सुरेश मौर्य रमेश यादव शिव कुमार पटेल रोशन सिंह आदि उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं