वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310 मिर्जापुर,
आज दिनाँक-04-07-2020 को 39 वी वाहिनी पीएसी मिर्जापुर में सेनानायक सुभाष चन्द्र शाक्य के निर्देशन एवं उपसेनानायक महोदय लाल साहब यादव व मण्डलीय चिकित्सालय मिर्जापुर के जन संपर्क अधिकारी राम कुमार गुप्ता , काउंसलर माला सिंह तथा सूबेदार मेजर कान्ता प्रसाद की उपस्थिति में वाहिनी के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रि0आ0 को रक्तदान के लिए जागरूक किया गया । श्री गुप्ता ने बताया कि पूरा भारत रक्त की कमी से जूझ रहा है,रक्त की आपूर्ति का एकल एक ही माध्यम है स्वैच्छिक रक्त दान है इसके साथ ही उपसेनानायक महोदय लाल साहब यादव व श्री गुप्ता द्वारा रक्तदान के फ़ायदे के बारे में बताया गया कि हम बिभिन्न रोगों से बच सकते हैं रक्तदान हमे आने वाले रोगों से आगाह करता है।
उपसेनानायक महोदय लाल साहब द्वारा अपने रक्तदान के अनुभव को बताया गया कि इससे किसी तरह की कमजोरी नही होती है, और प्लाटून कमांडर अवधेश सिंह एफ दल द्वारा बताया गया कि अब तक लगभग-16 वार रक्तदान कर चुका मुझे लोगो की मदद करने में खुशी होती होती और इससे किसी प्रकार की कोई हानि/ कमजोरी नही होती।