मिर्जापुर में यातायात और सड़क के पुख्ता इंतजाम की बात अगर की जाए तो जनपदवासी इस मामले में भाग्यशाली नहीं है | उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गड्ढा मुक्त सड़क देने का जो वादा किया था | अब वह वादा कब पूरा होगा यह मिर्जापुर के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में पड़ने वाले जलालपुर से अर्जुनपुर संपर्क मार्ग के वासी जानना चाहते हैं | जमालपुर से अर्जुनपुर संपर्क मार्ग की हालत बेहद खस्ता हो गई इसके चलते क्षेत्रवासियों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कई बार इस संबंध में संबंधित विभागों को अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद विगत कई वर्षों से सड़क की स्थिति दयनीय होने के कारण आवागमन कष्टदाई हो गया है | लोग सड़क पर गिर रहे हैं | बरसात में तो जान हथेली पर लेकर एक तरफ से दूसरी तरफ जाते हैं | क्षेत्रवासियों ने सड़क पर बने गढ्ढों को दिखाते हुए कहा की सरकार जंहा गड्ढा मुक्त सड़क बनाने की बात कही थी लेकिन आज तक सड़क को गढ्ढा मुक्त नहीं कर सकी | प्रदर्शनकारियो में मुख्य रुप से रंजीत यादव जिला अध्यक्ष विश्व हिन्दू जागरण परिषद , शिवनारायण ,अभिषेक यादव, विनायक, संदीप, श्रीचंद यादव आदि लोगों ने सड़क से हो रही परेशानियों को बताया व् कहा की अर्जुनपुर से जमालपुर का संपर्क मार्ग लगभग डेढ़ किलो मीटर चलने में इन लोगों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है |अपेक्षा किया कि जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान देंगे और सड़क जल्द ही बनेगा जिससे आवागमन शुरू हो सके और प्रतिदिन हो रही समस्याओं से क्षेत्रीय लोगों को निजात मिल सके |
सड़क ध्वस्त होने से क्षेत्रीय जनता परेशान-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5