VIRENDRA GUPTA 9453821310-
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन ए0आर0टी0ओ0 रविकान्त शुक्ल के नेतृत्व में यात्रीकर अधिकारी प्रमोद कुमार व राम सागर एवं संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) ओ0पी0 सिंह एवं पुष्पेन्द्र सिंह के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर व्यवसायिक वाहनों ट्रक एवं छोटे माल वाहनों, बसों एवं ट्रैक्टर ट्राली को रोक कर रेट्रो रिफरेक्टिव टेप लगे होने की जाॅच की गयी और जिन वाहनों में रेट्रो रिफरेक्टिव टेप नहीं लगा पाया गया उनमें मौके पर ही वाहन के आगे सफेद, वाहन के अगल-बगल पीला एवं वाहन के पीछे लाल रंग के रेट्रो रिफरेक्टिव टेप को लगवाया गया। जाडे़ के मौसम में कोहरा होने पर सामने जा रहे वाहन या सड़क पर खडे़ वाहन पर रेट्रो रिफरेक्टिव टेप न लगा होने से अक्सर सड़क दुर्घटनाएं हो जाती है किन्तु रेट्रो रिफरेक्टिव टेप के लगे होने पर सामने जा रहे वाहन या सड़क पर खडे़े वाहन प्रकाश पड़ने पर रेट्रो रिफरेक्टिव टेप के चमकने के कारण उनकी स्थिति पता चल जाती है और दुर्घटना से बचाव हो जाता है।
इसी प्रकार निजी वाहनों एवं व्यवसायिक वाहनों के प्रदूषण प्रमाण पत्र चेक किये गये तथा जिन वाहनों के पास प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं पाया गया उनके वाहन की जाॅच स्वदेश फिलिंग स्टेशन स्थिति प्रदूषण जाॅच केन्द्र एवं किरन सेवा संस्थान प्रदूषण जाॅच केन्द्र भरूहना मीरजापुर पर वाहनों के प्रदूषण की जाॅच करायी गयी। यद्यपि सभी वाहन प्रदूषण मानक के अनुरूप पाये गये। किन्तु उन्हें अपने वाहन की हर छः माह में प्रदूषण की जाॅच कराये जाने की सलाह दी गयी तथा बताया गया कि यदि कोई भी वाहन प्रदूषण जाॅच में फेल हो जाता है तो उसको 10,000- रू0 का जुर्माना लगाया जायेगा। इसलिए जनपद के समस्त वाहन स्वामियों से अनुरोध है कि वे अपने वाहनों की नियमित रूप से प्रदूषण की जाॅच कराते रहे।
रास्ते में बिना हेलमेट लगाये दो पहिया वाहनों को रोककर तथा बिना सीटबेल्ट लगाये चार पहिया वाहनों को रोककर हेलमेट एवं सीटबेल्ट लगाये जाने का अनुरोध किया गया और सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पम्पलेट वितरित किया गया।