सड़क हादसे में पति पत्नी घायल- MIRZAPUR

48

दिनांक-21.08.2018:-
-: मीरजपुर यू0पी0-100 पीआरवी द्वारा किये गये कार्य:-
01. जनपद मीरजापुर थाना मड़िहान अन्तर्र्गत दिनांक 21.08.2018 को कालर अज्ञात ने सूचना दिया कि लूसा के पास एक एक्सीडेन्ट हो गया है । इस सूचना पर पीआरवी 1090 तत्काल मौके पर पहुची तो देखा कि कालर द्वारा बताये गये स्थान पर एक व्यक्ति व एक औरत घायल अवस्था में जमीन पर पडे थे, मामले की जानकारी किया गया तो पता चला कि अशोक यादव अपनी पत्नी सुनीता देवी नि0 लूसा थाना मड़िहान मीरजापुर को लेकर अपनी बार्इक से राजगढ की तरफ जा रहे थे कि घटनास्थल के पास में स्थित शिखर होटल का एक वेटर रोड पार करके पानी लेनें जा रहा था तभी बार्इक सवार का वेटर से टक्कर हो गया, जिससे मौके पर बार्इक सवार की पत्नी व वेटर को गम्भीर चोट आ गयी थी। इस पर पीआरवी कर्मियों द्वारा घायल उक्त दोनों को अपनी पीआरवी से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, तथा उनकें परिजनों केा घटना से अवगत कराया गया । तथा मामले को स्थानीय थानें को सुपुर्द कर पीआरवी अपनें गन्तव्य के लिए रवाना हो गयी ।