समाचारहजारो की संख्या में मरीज हुए लाभान्वित-MIRZAPUR

हजारो की संख्या में मरीज हुए लाभान्वित-MIRZAPUR

9453821310-रोटरी क्लब मिर्जापुर डायमंड के सौजन्य से आज दिनांक 11 फरवरी 2018 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक महंत शिवाला में स्थित एस एन पब्लिक स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था । शिविर में न्यूरो रोग, ह्रदय रोग, गुर्दा रोग ,मूत्र रोग ,हड्डी, जनरल मेडिसिन, त्वचा, बाल, दंत ,नेत्र व अन्य रोगों की चिकित्सा वाराणसी के कुशल चिकित्सकों द्वारा किया गया। शिविर में लोगों के आने का सिलसिला समय खत्म होने के बाद भी बना रहा ।मरीजों को निशुल्क जांच के उपरांत आवश्यक दवा का भी वितरण किया गया। साथ ही साथ डॉक्टरों ने मरीजों को बीमारी से बचने के उपाय व ट्रिक भी बताएं ।डॉक्टर के द्वारा आए हुए मरीजों व रोटरी क्लब के मिर्जापुर डायमंड के सदस्यों के बीच स्वास्थ्य और बीमारियों की बारीकियों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई डॉक्टरों ने बताया कि कभी-कभी अकारण मरीज डॉक्टर के यहां अस्पतालों में चक्कर लगाते हैं। कुछ गलत भ्रांतियां भी समाज में अशिक्षित लोगों के द्वारा स्वास्थ्य के प्रति सलाह दी जाती है ।जिसके चलते आए दिन तमाम लोग परेशानियों का सामना करते हैं ।कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल भी उपस्थित रहे ।चिकित्सा शिविर में रोटरी क्लब डायमंड के पदाधिकारी अधिराज दत्त, ए आर भंडारी ,पंकज खत्री, के के पांडे, दिलशाद खान ,अब्दुल खान, विजय मिश्रा ,सचिन सक्सेना, पंकज सिंह भी मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं