समाचारभक्तों ने मां को हलुआ पूडी नारियल चुनरी अर्पित कर-मिर्ज़ापुर

भक्तों ने मां को हलुआ पूडी नारियल चुनरी अर्पित कर-मिर्ज़ापुर

छानबे। विजयपुर स्थित मां शीतला धाम तथा डेरवा स्थित दुलारो माता छोटी महरानी पर सुबह से भक्तों का दर्शन पूजन करने का ताता लगा रहा । लगभग 25 से 30 हजार भक्तों ने मां को हलुआ पूडी नारियल चुनरी अर्पित कर भोग लगवा । मेला क्षेत्र मे पेयजल तथा गंदगी से भक्तों को जूझना पडा ।जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की ब्यवस्था तो ठीक ढंग से की गई थी ।लेकिन साफ सफाई एवम् पेयजल की ब्यवस्था नदारद रही ।प्रचंड गर्मी मे दर्शनार्थियों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत पानी की ही रही ।बता दे कि सावन मास के दुसरे सोमवार को काफी दूर दूर से भक्त माँ दर्शन पूजन करने आए थे ।बाढ़ आ जाने से लोगो को स्नान करने वर्तन आदि साफ करने की परेशानी के साथ ही चढाने के लिए प्रसाद बनाने व पेयजल के लम्बी कतार लगी रही।इसी तरह लोग दुलारो माता के पूजन के पश्चात बड़ी माता के दरबार मे पूजा करते है जिससे ।डेरवा तिरहेपर लंबा जाम लग जाता है ।मेला छेत्र में किसी तरह कोई वारदात नहो इसके लिए गैपुरा चौकी प्रभारी अपने दाल बल के साथ चक्रमड़ करते रहे । बाहर की फोर्स कम उपलब्ध होने पर काफी परेशानी का यहाँ पुलिस को करना पड़ा ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं