हत्या का प्रयास करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR

32

आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय के निर्देशन में दि0-22/12/2017 को जनपद मीरजापुर में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण लगाये जाने के क्रम में वांछित,पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। उक्त चलाये गये अभियान के दौरान थाना मड़िहान में 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किये गये। दिनांक 9/10.12.2017 को रात 09:30 बजे ग्राम बेदउर (निकरिका) थाना मड़िहान क्षेत्र में विजय बिंद पुत्र राधेश्याम बिंद निवासी ग्राम समुदवा थाना चुनार जनपद मिर्जापुर के ऊपर जान मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमला किया गया था। जिसके संबंध में थाना मड़िहान में मुं0अ0स0-576/17 धारा 147/148/149/323/307 आईपीसी पंजीकृत कर अपराधियों की तलाश की जा रही थी। उक्त क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा आज दिनांक 22.12.2017 को इस अभियोग से संबंधित कुल 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । घटना से संबंधित एक अदद बंदूक लाइसेंसी लावारिस हालत में ग्राम बरही स्थित पहाड़ी से बरामद हुई। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का विवरण निम्नवत् है-
1-विकास सोनकर पुत्र विक्रमा सोनकर निवासी बूढ़ादेई थाना अहरौरा मीरजापुर।
2-संजय यादव पुत्र बब्ब उर्फ बाबूलाल निवासी बैरमपुर थाना अहरौरा मीरजापुर।
3-जय प्रकाश विश्वकर्मा उर्फ चिन्टू पुत्र भरत विश्वकर्मा निवासी नई बाजार थाना अहरौरा मीरजापुर।