मिर्ज़ापुर नगर विधान सभा से राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी दिनेश प्रसाद शुक्ल का मानना है की हमें लोग पसंद करेंगे और हमें इस लिए वोट करेगे क्योकी जनता पिछले कई वर्षो से तंमाम बड़ी पार्टीयो को आजमा चुकी है ,नगर का हाल किसी से छिपा नहीं है ,जनता नया चेहरा चाहती है| जो शिक्छित हो| साथ ही साथ मिर्ज़ापुर को पर्यटन के नक्से में शामिल करा सके दिनैश प्रसाद शुक्ल के एजेंडे में मिर्ज़ापुर के चौमुखी विकास के आलावा यहाँ पर्यटन का अपार सम्भावना देखते है | उनका मानना है की पर्यटन को बढ़ावा देने से रोजगार के नए अवसर सृजन होने जिससे नगर का व जिले का विकास होगा | वैसे भी दिनैश प्रसाद शुक्ला नगर विधान सभा के चुनावी समीकरण में कहा फिट बैठते है कुछ दिनों में क्लियर हो जायेगा |किसका समीकरण बनाये गे या बिगाड़े गे या नया समीकरण बनाये गे आने वाला वक्त बताएगा |
हमें लोग पसंद करेंगे–दिनेश प्रसाद शुक्ल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5