अपना दल की बैठक सिद्धनाथ की दरी पर अपना दल के जिलाध्यक्ष रमाकान्त पटेल के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि के तौर पर अपना दल के मण्डल अध्यक्ष मेघनाथ पटेल नें जिले के कार्यकर्ताओं को सम्बोंधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है। आगामी विधान सभा चुनाव परिवर्तन का चुनाव होगा। जनता बसपा सपा के शासन से उब चुकी है। प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़े इसके लिए भाजपा अपना दल गठबन्धन मजबूत सरकार ही दे सकेगी। हम सबको मिलकर सपा बसपा के काले कारनामो को जनता को बताना चाहिए। आज एनडीए सरकार के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कालेधन और जाली नोट पर रोक लगाने के लिए 500 और 1000 के नोटो को बदले जाने के ऐतिहासिक फैसले से सपा बसपा काग्रंेस की पार्टी के नेता परेशान है। अध्यक्षता करते हुए अपना दल के जिलाध्यक्ष रमाकान्त पटेल नें कहा कि जल्द बूथ गठन की अन्तिम प्रक्रिया को पूरा करके सक्रिय सदस्यता की सूची सौपने को लेकर कार्यकर्ताओं से लेकर आहवान् करते हुए कहा कि कार्यकर्ता संगठन के लिए आगामी विधान सभा चुनाव के लिए समय निकाले। संचालन अपना दल के कोषाध्यक्ष डा0 अनिल सिंह ने किया। बैठक में मुख्यरूप सें रमाकान्त पटेल, अवधेश पटेल, रमेश नेता, पिन्टू, अनिल कुमार सिंह, अर्जुन पटेल, शशिकान्त पटेल, राजदीप पटेल, गिरीश नरायन, रामसमुझ, सुजित पटेल, अजय, रविशंकर, आनन्द कुमार, रामसागर, आदि प्रमुख लोग रहें।
हम सबको मिलकर सपा बसपा के काले कारनामो को जनता को बताना चाहिए। -अपना दल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5