समाचारहर घर तिरंगा अभियान की सफलता के लिये जिलाधिकारी की अध्यक्षता में...

हर घर तिरंगा अभियान की सफलता के लिये जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आहूत की गयी बैठक



प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जाग्रत करना उद्देश्य -जिलाधिकारी

मीरजापुर 21 जुलाई 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान के अंतर्गत विभागीय समन्वय समिति की बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत फ्लैक कोड का पालन करते हुये जनपद के प्रत्येक नागरिक अपने घरो पर तिरंगा फहराये। जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त एल0आर0एल0एम0 एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य ऐसे विभगाीय अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि झण्डा निर्माण कार्य में तेजी लाते हुये जिस विभाग का जो लक्ष्य झण्डा निर्माण के लिये निर्धारित किया गया है वे निर्माण कार्य में तेजी लाकर पूर्ण करायें। उन्होने कहा कि झण्डा की निर्धारित साइज का विशेष ध्यान दिया जाय। झण्डा के वितरण व ब्रिकी के सम्बन्ध में भी कार्ययोजना बनाकर हर घर झण्डा पहुॅचाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जनपद के सभी स्वयं सेवी संगठनो, वाणिज्य एवं व्यवसायिक समूहो, सभी ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधान सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियो से भी अपील करते हुये कहा गया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दें। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को यादगार के रूप मनाये जाने के रूप में सभी लोग अपने-अपने घरो पर तिरंगा फहराये। 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाये जाने वाला हर तिरंगा कार्यक्रम को फ्लैक कोड का पालन अवश्य किया जाय। आगामी दिनांक 11 से 17 अगस्त 2022 तक चलने वाला हर घर तिरंगा कार्यक्रम को जन-जन तक पहुॅचाया जाय तथा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वालो लोगो को जागरूक किया जाय। इस अवसर पर उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 द्वारा समूह की महिलाओ के द्वारा बनाये गये झण्डा का नमूना जिलाधिकारी दिखाया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 मो0 नफीस, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं