समाचारहर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को पट्टा व घरौनी...

हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को पट्टा व घरौनी वितरण के निर्देश



’’

मीरजापुर, 04 अगस्त, 2022- स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के क्रियान्वयन हेतु व्यापक जन सहभागिता से प्रदेश के हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुॅचाकर जन सामान्य को आजादी के अनुभूति कराने के परिप्रेक्ष्य में दिनांक 11-8-2022 से 17-8-200 तक राजस्व विभाग द्वारा कृषि, आवास, मत्स्य पालन, कुम्हारी कला के पट्टों के वितरण का कार्यक्रम प्रत्येक तहसील में आयोजित किया जाने के निर्देश शासन द्वारा दिये गये हैं। उक्त के अनुपालन में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा जनपद के सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी व तहसीलदारों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को आमंत्रित कर उन्हें सम्बंधित कृषि, आवास, मत्स्य पालन, कुम्हारी कला के पट्टों का वितरण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि उक्त अवधि में अपने-अपने तहसीलों में स्वामित्य योजना के अन्तर्गत तैयार की गई सभी नई घरौनियों का वितरण किया जाए। उन्होंने कहा कि वितरण मा0 जन प्रतिनिधियों की उपस्थित में कराया जाए। इसी प्रकार मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को अनुमन्य सहायता राशि का वितरण भी सुनिश्चित कराया जाए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं