समाचारहलिया के ग्राम अहुगी कलां में अपने ननिहाल आयी नैना उम्र करीब-04...

हलिया के ग्राम अहुगी कलां में अपने ननिहाल आयी नैना उम्र करीब-04 वर्ष की मौत

आज दिनांकः06.11.2023 को सायंकाल थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अहुगी कलां अपने ननिहाल आयी नैना उम्र करीब-04 वर्ष की खेलते समय नहर में फिसल कर गिरने तथा पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने की सूचना पर थाना हलिया पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आरती देवी पत्नी शैलेन्द्र कुमार निवासिनी चाकघाट थाना चाकघाट जनपद रीवां(मध्य प्रदेश) अपने मायके ग्राम अहुगी कलां में अपने 01 पुत्र व 02 पुत्रियों के साथ आयीं थी ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं